Caribbean Premier League submits proposal to stage entire tournament in Trinidad | वनइंडिया हिंदी

2020-06-03 1

The Caribbean Premier League (CPL) organisers, in efforts to go ahead with the tournament, submitted a proposal to the Prime Minister of Trinidad and Tobago, Keith Rowley, to stage the league in the country.CPL's chief operating officer Pete Russell stated that officials will hold a virtual meeting with cabinet ministers on Thursday.

कैरेबियन प्रीमियर लीग के आयोजकों ने इस साल इस टी20 लीग के आयोजन के लिए नया तरीका निकाला है। कोरोना वायरस महामारी के बीच सीपीएल के आयोजक चाहते हैं कि इस लीग का आयोजन किसी एक जगह पर हो, जिससे कि कोविड 19 संक्रमण के फैलने का कम खतरा हो। आयोजकों ने एक प्रस्ताव त्रिनिदाद एंड टोबैगो के प्रधानमंत्री कीथ रॉले को भोजा है, जिसमें कहा गया है कि ये लीग सिर्फ इसी देश में आयोजित हो।

#CPL2020 #CaribbeanPremierLeague #Trinidad